कक्षा चार के पाठ्यक्रम में राजस्थान पाठ है| इस पाठ में निहित लिखित जानकारी को प्रत्यक्ष रूप से छात्र देख सके इस उद्देश से दिनांक १७ मार्च को शैक्षणिक यात्रा पर छात्रों को ढोलारी- ढाणी ले जाया गया| जहाँ छात्रों ने राजस्थानी खान पान, वेशभूषा, नृत्य , कला , कठपुतली का खेल, आदि के बारें में ज्ञान प्राप्त किये| इस शैक्षणिक यात्रा से छात्रों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी हुई |
No comments:
Post a Comment